
बहराइच/ उत्तर प्रदेश | प्रदेश के शहर बहराइच की यह घटना हिला देने वाली है | यहां दो परिवारों में शादी को खुशियां मातम के शेयरों में खो गई अपने 22 साल के लड़के की बारात विदा कराकर घरवाले 20 साल की लड़की को बहू बनाकर घर लाते हैं घर में खुशियां छा जाती है शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में जाते हैं लेकिन सुबह दोनों का कमरा नहीं खुलता है कुलदीप बजाने पर भी जाओ दोनों का कमरा नहीं खुलता है तो दूल्हे का छोटा भाई खिड़की किस रास्ते कमरे में कूदता है | लेकिन यह क्या कमरे में दूल्हा-दुल्हन मृत हालत में मिलते हैं वह जल्दी से कुंडली खोलता है तो बाकी परिवार आकर जगाने की कोशिश करता है लेकिन उसके शरीर ठंडे से घर में हाहाकार हाहाकार की स्थिति मत जाती है दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया तो वजह चौक जाने वाली थी | दोनों को एक साथ हार्ट अटैक आया था क्या एक साथ दोनों को हार्ट अटैक दोनों की मौत क्या यह सच में संभव है दोनों इतनी कम उम्र के युवा इन्हें कैसे हो सकता है मौत के बाद जिसे भी इस खबर का पता चला तो लोगों हैरान रह गए इस तरह की मौत पर लोगों के मन में क्या रहे तमाम सवालों के जवाब |
0 टिप्पणियाँ