बारिश में खंभों को न छुए, जा सकती है जान
विद्युत विभाग के खिलाफ लोगो में दिखा गुस्सा
आजमगढ़। मानसून के दस्तक देते ही धीरे-धीरे रह-रहकर बारिश शुरू हो गई है ऐसे में यदि आपको अपनी जान प्यारी है तो बारिश के मौसम में किसी भी खंभ को न छुएं नहीं तो आपकी जान जा सकती है। शहर के एलवल मोहल्ले में हल्की बारिश की वजह से लोहे के खंभे में करंट उतर गया अचानक उधर से जा रही दुधारू गाय उसकी चपेट में आ गई जिस की मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगों ने विवाह को सूचित कर बिजली कटवाई। स्थानीय लोगो का कहना था कि विद्युत विभाग जब कोई हादसा हो जाता है तब जाता है | हल्की बारिश हुई नहीं कि खंभे में करंट उतर गया मोहल्ले में अक्सर बच्चे जब खेलते रहते हैं ऐसे में और भी बड़ा हादसा हो सकता था। तभी खंभे के पास से जा रही एक दुधारू गाय उसकी चपेट में आ गई कल कितना पंडवा खाकी कि वक्त तड़प कर मर गई। विभाग को सूचित किया गया तो लाइट कटी। उसके बाद बिजली विभाग के लोग आए थे। फिलहाल बनाकर चले गए है। विभाग वाले अक्सर तभी जाते हैं जब कोई हादसा हो जाता है पहले से कोई रूटिंग चेकअप कर तैयारी नहीं रखते।
0 टिप्पणियाँ