घोसी/ मऊ। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के सर्वोदय डिग्री कालेज के पास चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने चोरी की हुई विद्युत मोटर के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन का कागजात न दिखा पाने पर कोतवाली पुलिस ने उनका दो पहिया वाहन सीज कर दिया। दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली के उपनिरीक्षक दल प्रताप सिंह अपने हमराही थाने के आरक्षी
शैलेश कुमार, नरेंद्र निषाद व अनिल चैधरी के साथ मझवारा मोड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति चोरी की विद्युत मोटर लेकर एक बाईक पर सवार होकर घोसी की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर उप निरीक्षक पुलिस टीम के साथ सर्वोदय डिग्री कालेज के पास नदवासराय रोड पर पहुंच गये। एक बाईक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आता देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौडाकर बाइक समेत पकड़ लिया। दोनों के पास से एक बोरी में लपेटकर रखी गई दो हार्स पावर की चोरी की मोटर बरामद हुई जिसे मोटर के मालिक ने पुलिस टीम के सामने तस्दीक किया। पकडे गये अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः सोनू गुप्ता व मोनू गुप्ता पुत्रगण घूरा गुप्ता निवासी बभनौली थाना घोसी बताया। पुलिस टीम द्वारा वाहन के कागजात मांगने पर दोनों नहीं दिखा सके जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उनका वाहन सीज कर कोतवाली में दाखिल कराया। उप निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत करते हुए चालान कर दिया।
0 टिप्पणियाँ