मार्टिनगंज | कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा बड़ी ही हकीदत और एहतराम के साथ पूरे ठेकमा बाजार मार्टिनगंज क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह 6:00 से ईद उल अजहा की नमाज का दौर शुरू हुआ और 7:00 बजे तक चला लोग ईदगाहो में दोगना नमाज ईद उल अजहा अदा की हाथ उठाकर खुदा से मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआ मांगी उसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद और आपसी गिले-शिकवे को भूलकर एक दूसरे को सेवई खिलाए मौलाना ने नमाज की अदा कराई उससे पहले उन्होंने तकरीर के दौरान कहा कि जानवर का गोश्त अल्लाह के यहां नहीं पहुंचता अल्लाह ताला सिर्फ अपने बंधुओं के दिलों को देखना चाहता है कि हमारा बंदा हमसे कितना प्रेम करता है हमारे आदेश को कितना मानता है उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरी सफाई के साथ कुर्बानी करनी चाहिए हमारे इस कार्य से हमारे पड़ोसी को दिक्कत न हो अल्लाह की रजा की लिए इस अमल को करना है दिखावा बिल्कुल ही न हो दिखावा अल्लाह को पसंद नहीं है सुरक्षा के मद्देनजर मार्टिनगंज चौकी प्रभारी ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह हमरही के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे जिससे कोई शरारती तत्व खलल करने की कोशिश न कर सके |
0 टिप्पणियाँ