चंद्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर भीम आर्मी समर्थकों में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

कार्यकर्ताओं ने जेड प्लस सुरक्षा  की मांग की 
आजमगढ़। चंद्रशेखर आजाद रावण के ऊपर हुए हमले से आक्रोशित बहुजन समाज के लोगो ने निकाला जुलूस। जेड प्लस सुरक्षा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उठाई मांग। भीम आर्मी चीफ चंद्रसेखर रावण के ऊपर हुए जानलेवा हमले से जनपद में बहुजन समाज के लोग काफी अक्रोशित दिखाई दिए है। आजाद समाज पार्टी कांसीराम के जिलाध्यक्ष ए के आनंद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय से जिला मुख्यालय तक पैदल जुलूस निकालकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौप मांग की है। जिलाध्यक्ष ए के आनंद ने बताया की बुधवार को देवबंद सहारनपुर में असमाजिक तत्वों द्वारा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के काफिले पर ताबड़तोड़ 4 राउंड फायरिंग की गई। हमले में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बाएं तरफ से गोली छू कर निकल गई। जिससे की वह घायल हो गए। यही नहीं पहले भी 20 जनवरी को मुज्जफरनगर में भी रावण के ऊपर हमला हुआ था। इस तरह के जानलेवा हमले की हमारा समाज घोर निन्दा करता है। 
कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान, कामगार, महिलाएं और विशेषकर मजदूर वर्ग के हित की बातो को मुखर रूप से आगे रखने का कार्य करते है। जिसकी वजह से विरोधी पक्ष को चंद्रसेखर रावण खटकते है। कहा की उनकी सुरक्षा हमारे लिए चिंता का विषय है। साथ ही सरकार से रावण के लिए जेड प्लस सुरक्षा और आरोपियों की जल गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ