दहेज हत्या में वांछित गिरफ्तार

आजमगढ़ | अहिरौला थाने में संग्राम पुत्र स्वर्गीय परशुराम निवासी बलुआ बहादुरपुर थाना सम्मानपुर जनपद अंबेडकरनगर ने राजन पुत्र दयाराम, दयाराम पुत्र स्वर्गीय सुन्नर, अनीता पत्नी दयाराम निवासीगण रजवापुर के विरोध अपनी पुत्री की दहेज के लिए 3 जून को प्रताड़ित करके जान से मारने व बिना किसी सूचना के अंतिम संस्कार करने संबंधित मुकदमा पंजीकृत कराया था पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजन कुमार पुत्र दयाराम को गुरुवार को उपनिरीक्षक लाल बहादुर विंद ने घखमकसुदजहां तिराहे से सुबह लगभग 8:30 बजे हिरासत में ले लिया हिरासत में लिए गए अभियुक्त राजन कुमार को पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ