आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर की थी हत्या
आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के हिलालपुर अवदह गांव में नदी किनारे 11 वर्षीय मासूम बच्ची का शव पाया गया था। इस पूरी घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने बताया की मेंहदी लगाने वाले युवक द्वारा ही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है की 29 जून को हिलालापुर अवदह में अपने रिश्तेदार के यहां अपनी 11 वर्षीय पुत्री के साथ शादी समारोह में शामिल हुए थे। सुबह के समय अपनी पुत्री को पास न पाकर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। कुछ लोग जब नदी के पास पहुंचे तब वहा 11 वर्षीय मासूम मृत अवस्था में मिली जिसमे मृतिका का आधा शरीर पानी में था। और उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान भी पाए गए थे।
घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना के अनावरण के लिए बरदह थाना प्रभारी को निर्देशित भी किया गया था। जिसमे मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी। विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार धारा 376 (क)(ख) भादवि व 5(एम)/6 पक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। 30 जून को सीओ लालगंज के नेतृत्व में बरदह विकासचंद पाण्डेय मय हमराह द्वारा जनपद महराजगंज थाना के मोलनापुर ग्राम निवासी आरोपी नीरज पुत्र रघुवर की गिरफ्तारी के लिए उसके रिश्तेदार के घर ग्राम हिलालपुर अवदह दबिश दी गयी तो अभियुक्त मौजूद मिला जहां से अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला गमछा व कोचनी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदारी में शादी में मेंहदी लगाने आया था, रात तीन बजे भोर तक मैं औरतो के हाथ में मेंहदी लगाता रहा। 11 वर्षीय मृतिका भी मेंहदी लगवाने के लिए मेरे पास बार बार आ रही थी उसको देखकर मेरी नीयत खराब हो गयी थी। मैं उससे बोला कि सबसे लास्ट मे मै तुमको मेंहदी लगाउंगा। रात करीब तीन बजे पीड़िता को नदी के किनारे ले जाकर मैं मृतिका के साथ गलत काम कर रहा था तो दर्द के वजह से मुझे धक्का दे रही थी लेकिन मैंने अपने पास लिये गमछे से उसका मुंह दबा दिया तथा अपना काम करने के बाद उसको हिलाया डुलाया तो शांत पड़ी रही अपने पास लिये कोचनी से उसको जगह जगह कोच कर देखा कि जिन्दा है कि मर गयी। कोई हरकत न होने पर नदी के किनारे पर ही ढकेल कर वापस घर आकर सो गया। घटना में इस्तेमाल गमछा व कोचनी नदी के किनारे झाडी में छिपाकर रखा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ