22 व 23 जून को डीएवी डिग्री कालेज व हरिऔध कला केन्द्र में होगा कार्यक्रम
आजमगढ़। जनपद में रामायण कान्क्लेव-2023 दिनांक 22 व 23 जून 2023 को प्रसतावित है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रामायण कान्क्लेव-2023 को सफलतापूर्वक आयोजन कराये जाने के लिए तैयारी बैठक सम्पन्न की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि रामायण कान्क्लेव-2023 के अन्तर्गत 22 जून का कार्यक्रम डीएवी डिग्री कालेज व 23 जून का कार्यक्रम हरिऔध कला केन्द्र में किया जाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएवी डिग्री कालेज में पार्किगं स्थल व रूट चार्ट की तैयारी पहले से कर ले। इसी के साथ ही जिलाधिकारी सीएण्डडीएस के एक्सीयन को निर्देश दिए कि साउण्ड सिस्टम, एसी का कार्य, लिफ्ट व फायर सिस्टम का कार्य समय से पहले पूर्ण करा ले। जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम खण्ड को निर्देश दिए कि उक्त कार्यक्रम स्थलों पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पहले से ही पूर्ण कर ले। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से समन्वय स्थापित कर छात्रओं के द्वारा किये जाने कार्यक्रमों की तैयारी पूर्ण कर ले।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि उक्त दोनो कार्यक्रम स्थलों पर डाक्टरों का स्टाफ दवाओं के साथ एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित करा ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम एफआर श्री आजाद भगत सिंह, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, डीआओएस, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ