आजमगढ़ | कंधरापुर थाना क्षेत्र के चक बिजली पास के करीब बुधवार की सुबह 4:30 बरेली से आ रही क्विड कार ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | बताते चलें कि कार सवार बलिया जनपद के निवासी थे जो किसी काम के लिए बरेली गए थे और वहां से आप वापस आते समय कार सवारों की पीछे से पिक अप में टक्कर हो गई | जिस ने कार सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए | स्थानीय लोगों की मदद से, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन सभी का इलाज चल रहा है |
0 टिप्पणियाँ