कन्धरापुर/ आजमगढ़ | सेहदा स्थित श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर दिवस। संस्था के प्रबंधक लालजी यादव ने डॉ ओमकार विश्वकर्मा को बुके देकर व उप प्रबंधक सीमा यादव ने स्त्री
रोग विशेषज्ञ को किया सम्मानित। इसी क्रम में एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर रितेश राय ने डॉ ओमकार को किया सम्मानित।
इस मौके पर प्रबंधक लालजी यादव ने कहा कि देश भर में प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन राष्टÑीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। यह दिन जीवन बचाने वालो डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन उन सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जश्न मनाने का दिन है, जो बड़े पैमाने पर समाज की सेवा कर रहे है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एकता साहनी, उप प्रधानाचार्य पूजा सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर रितेश राय, शोभित यादव, खुश्बू यादव, ओपी टेक्नीशियन जर्नादन मौर्या, प्रज्ञा मौर्या, बिन्दू पाण्डेय, पीआरओ रितेश कुमार, फर्मासिस्ट मनोज यादव, शैलजा, पियूष कुमार गौतम, प्रिया रानी मिश्रा, मोना रिजवान, आजमी, मीरा जैसवार, कोमल, अंकित कुमार सिंह तथा विवेक सिंह यादव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ