रक्तदान से नहीं होती है किसी प्रकार की कमजोरी : दीपक पाठक( माइकल)

समाज सेवकों ने किया रक्तदान
आजमगढ़ | मेरे यहा एक नंबर से फोन आया कि भैया दो यूनिट ब्लड की जरूरत है मेरे पिताजी किडनी और लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं जिनका डॉक्टर अजीत कुमार की देखरेख में मेरिडियन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है तत्काल मैं सोशल मीडिया में रक्त की आवश्यकता हेतु रक्तदान के लिए अपने शुभचिंतकों से अपील की तत्पश्चात हमारे यहां प्रिय भाई अक्षय यादव का फोन आता है |भईया मैं दोपहर तक आ जाता हूं और मैं ब्लड दूंगा । इस मौके पर छात्रसंघ मंत्री / समाजसेवी दीपक पाठक "माइकल" ने कहा कि ऐसे लोगों की समाज में जरूरत है जो एक दूसरे के काम आ सके और कभी भी वक्त आने पर रक्तदान जरूर करना चाहिए इससे किसी को एक नया जीवन मिल सकता है,और रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी या समस्या नहीं होती यह मात्र अफवाह है युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। परिवार ने समाजसेवा एक लक्ष्य टीम 3233 को धन्यवाद दिया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ