इंद्र देवता के खुश होने से किसान हुए खुश
फूलपुर/आज़मग़ढ़ | इंद्र देवता के खुश होने किसानों के चेहरे खिल गए हैं ,झमाझम बारिश से किसान झूम के धान की रोपाई करेंगे । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में झमाझम बारिश हुई है । किसान जहा धान की रोपाई के लिए खेत की मेड पर घास पूस उखाड़ने खेत बनाने में लग गया, वही हरि खाद के लिए ढैचा की बुवाई करने वाले किसानों को भी लाभ हुआ है । भीषण गर्मी एवं तपिस के कारण ढैचा की फसल सुख रही थी । वही वर्षा हो जाने से खेतों में हरियाली आ गयी । अव की किसान धान की रोपाई में जुट जाएंगे । इंद्र देवता ने किसानों को अरहर ,मक्का ,उर्दी आदि फसलों की बुवाई के लिए भी मौका दिया है । कुल मिलाकर किसान खुश हैं । अब खेती किसानी आसानी से कर लेंगे ।
अनुराग सिह अशोक सिह ,अमित कुमार, इफ्तेखार ,सूबेदार सिह, कलेंडर प्रजापति ,छोटे लाल , पंचम गौड़ आदि ने बताया कि तेज वर्षा होने पर अरहर मक्का की बुवाई में बिलम्ब हो जाता था । वर्तमान समय की नमी उपयुक्त है ,बुवाई के बाद वर्षा होने पर बहुत दिक्क्त नही क्यो की कितनी भी तेज बारिश हो जाय एक बार तो भूमि की तपिस पानी को सोख लेगी । और बीज अंकुरित हो कर निकल जाएंगे वर्तमान समय मे किसान खेतो में बुवाई ओर रोपाई की तैयारी में लग गया है खुश भी है ।
0 टिप्पणियाँ