आजमगढ़ | उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर को पौधा व पुस्तक भेंट करके जनपद आगमन पर स्वागत किया व शुभकामनाएं दीं तथा संगठन के उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। संगठन की संरक्षक सरोज यादव द्वारा उनकी हस्तलिखित पुस्तक भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेंट की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि महिलाओं का संगठित होना आज के समय में बहुत आवश्यक है। निश्चित रूप से महिलाएं घर परिवार देखते हुए विद्यालय में भी अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने विभागीय समस्याओं के संबन्ध में संगठन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है, साथ ही निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा भी की | भेंट करने वालों में जिला महामंत्री अंशू अस्थाना, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, जिला मंत्री पारुल शर्मा, व नीलिमा संगठन की अन्य शिक्षिका मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ