आजमगढ़ | जनपद में सपा के नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाब राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना, कहा ओमप्रकाश राजभर अवसरवादी नेता है। जिला मुख्यालय के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित अन्य पदाधिकारियो ने नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष गुलाब राजभर व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोमनाथ राजभर का माल्यापर्ण जोरदार स्वागत किया। सुभासपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाब राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर अवसरवादी नेता है।उनको न राजभर समाज से मतलब है और न ही किसी से मतलब है। वह अपने बेटे व खुद के भविष्य के लिए राजभर समाज को गिरवी रखकर कही भी जा सकते है। ओमप्रकाश राजभर को हमेशा सत्ता का लोभ है, जहां उनको मंत्रीमण्डल मिल सकता है वो वहीं रहेंगे। बीजेपी ने पिछले चुनाव में झूठ का पुलिन्दा बांध दिया कि लोग बहकावे में आ गये लेकिन आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में इनका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। प्रदेश सचिव सोमनाथ राजभर ने कहा कि भाजपा पिछड़ों को हमेशा वोट के समय में इस्तेमाल कर कार्य सवर्णों का करती है। आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है समाज के नेता विकऊ माल हो गए हैं सपा ही इनके सम्मान की लड़ाई लड़ती है। विधायक बेचई सरोज ने कहा कि भाजपा गरीबों, पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों का शोषण कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन, चरम सीमा पर है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं की सरेआम इज्जत लूटी जा रही है। मणिपुर में भाजपा सरकार में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सामूहिक बलात्कार की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है सभी लोग मिलकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन-जन को बताकर 2024 में मोदी को हटाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, डॉक्टर हरिराम सिंह यादव, राज नारायन यादव, प्रवक्ता-अशोक कुमार यादव, अजीत कुमार राव, प्रदीप यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, अरविंद सरोज, संतोष कुमार गौतम, दुर्गा राजभर, नीरज राजभर, गोपाल राजभर, श्याम अचल राजभर, रोहित यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ