फूलपुर/आजमगढ़| आईजी अरविंद कुमार एवं एसपी अनुराग आर्य शाम 5 बजे अपने अधीनस्थों के साथ फूलपुर तहसील की सड़कों पर उतरे। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क पर उपस्थित जनता से भी सुरक्षा को लेकर बात किया।
मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए आईजी और एसपी शाम को फूलपुर और माहुल नगर पंचायत में रूट मार्च किया ।
फूलपुर नगर के शंकर तिराहा पर पहुँचे। यहां पर पहले से ही काफी संख्या में पुलिस बल एवं कस्बा के लोग उपस्थित थे। शंकर तिराहा पर पहुँचते ही आईजी अरविंद कुमार ने सड़क पर उपस्थित जनता से बात किया ,और लोगों को शांति और सुरक्षा सन्देश दिया । इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस के साथ रूट मार्च किया। उसके बाद माहुल नगर पंचायत में माहुल मेन चौक से कुरैशी चौक तक आईजी अरविंद कुमार एवं एसपी अनुराग आर्य ने रूट मार्च किया । रूट मार्च के दौरान अजादारों और ताजियादारो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया । ताजिया निकाले जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया। आईजी ने कहा कि त्योहारों पर पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। कानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। रूट मार्च के साथ अंजुमन मसुमिया के दिलशाद हुसैन ,वसीऊल हसन ,गुलाम अब्बास ,शाहिद , कायम रजा आदि से मोहर्रम में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी अधिकारियों ने जानकारी लिया ।
इस अवसर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित , कोतवाल अनिल कुमार सिंह, मंजय सिंह, विपिन सिंह, संजय सिंह, अरविंद यादव आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ