न्यायालय परिसर में जिला जज ने किया वृक्षारोपण

आजमगढ़ | शनिवार को संजीव शुक्ला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, के तत्वाधान में “वृक्षारोपण जन उत्सव-2023” का शुभारम्भ जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश द्वारा आम का वृक्षारोपण कर किया गया।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वृक्षारोपण जनपद न्यायालय परिसर में किया गया, जिसमें पर्यावरण के अनुकूल विभिन्न प्रजातियों के कुल 450 फलदार व छायादार पौधे जैसे- आम, बरगद, पीपल, जामुन, आवंला, नीम, बहेड़ा इत्यादि लगाये गये। 
इस अवसर पर मनोज कुमार राय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अजय कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सतीश चन्द्र द्विवेदी अपर जिला जज कोर्ट नं०-01, ओमप्रकाश वर्मा-तृतीय, अपर जिला जज कोर्ट नं०-03, जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय विशेष न्यायाधीश (एस०सी०/एस०टी०) एक्ट, रामनरायन, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, शैलजा राठी, विशेष न्यायाधीश ई०सी० एक्ट, रामानन्द, अपर जिला जज कोर्ट नं0-06, प्रेम शंकर अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट नं0 01, संदीपा यादव अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट नं0 02, रमेश चन्द द्वितीय, अपर जिला जज एफ0टी0सी0-02, अशोक कुमार सिंह-IX, सिविल जज (सी०डि०), देवेन्द्र प्रताप सिंह, सिविल जज सी०डि० एफ०टी०सी०, अभिनय सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष, वन विभाग के अधिकारीगण तथा न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ