बीएसए ने हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में किया वृक्षारोपण

आजमगढ। प्रदेश में हरियाली बढ़ाने को लेकर शनिवार को पल्हनी ब्लॉक के हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। मुख्यमंत्री योगी के द्वारा प्रदेश में 30 करोड़ पौधारोपण के निर्देश के क्रम में विद्यालय परिसर में लगभग 50 पौधे लगाए गए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पल्हनी ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता की जांच भी की। बच्चों के शैक्षिक स्तर से प्रसन्न होकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को विद्यालय का आई कार्ड का वितरण भी किया।
इस दौरान, सदर सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ला, ग्राम प्रधान जूरी राम, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार चौहान सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवम छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ