इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी श्री वर्मा जी को पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिली हैं ,यह समाज हमेशा गांव में रहकर सामान्य लोगो के साथ रहकर ईमानदारी के साथ काम किया , निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी में हमेशा मेहनत व ईमानदारी से किया है ,इनके कर्तब्य निष्ठ को देखते हुए प्रदेश सचिव के साथ -साथ अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं , प्रधान रामसरन वर्मा ने कहा कि सामान्य जाति के साथ रहने के बावजूद भी शिक्षित न होने की वजह से आज जहा के वही है ,ऐसे में समाज के लोग आज शपथ ले कि मजदूरी करके आधी रोटी खायेंगे बच्चों को जरूर शिक्षा देगे ,शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान हैं , स्वागत से अभिभूत मनोनीत सचिव अनिल वर्मा ने उपस्थित लोगो से कहा कि पिछड़ा समाज बच्चों को जरूर पढ़ाए ,पढ़ाई में दिक्कत हो तो हमे बताये मदद करूंगा ,साथ ही घोषणा करता हूँ ,कि अपने समाज के लोगों का तहसील में बिना फीस लिए काम करने का एलान करता हूँ । पिछड़े समाज विशेष कर कहार जाति के दुख सुख में. यथा संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे , इस दौरान पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव , रामजीत यादव , सुहेल खाँ ,पूर्व , डॉ0 मनीष वर्मा ,अरविंद वर्मा,सुरेंद्र वर्मा ,साहब राज वर्मा ,सचिंद्र वर्मा ,उमेश वर्मा ,महेंद्र प्रसाद वर्मा ,रामजी वर्मा ,डॉ 0 सुरेश वर्मा वर्मा ,डॉ0 संतोष वर्मा ,वृजेश वर्मा ,पी,एन ,वर्मा , आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ