मणिपुर की घटना को लेकर सर्वदलीय प्रदर्शन, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का मांगा इस्तीफा

राष्ट्रपति के नाम संबोधित तीन सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। मणिपुर की घटना को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल और नागरिक मंच के तरफ से कुंवर सिंह उद्यान से मार्च निकाला गया. मार्च मे लोग, मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोशपूर्ण नारे लगा रहे थे नारे के माध्यम से मणिपुर के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग कर रहे थे। मार्च कुंवर सिंह उद्यान से होकर नेहरू हाल होते हुए कलेक्ट्रेट तक गया और राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मणिपुर 83 दिन से जल रहा है और मणिपुर के मुख्यमंत्री आदिवासियों को जलाने, महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। राज्यपाल द्वारा भारत सरकार और गृहमंत्रालय को रिपोर्ट के बावजूद चुप्पी और लम्बे अरसे से तथ्यों को छिपाना यह दर्शाता है कि मोदी सरकार मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिल कर मणिपुर को गुजरात बनाने में लगी हैं, जिसे देश की विपक्षी पार्टियां और नागरिक समाज कत्तई बरदाश्त नहीं करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने मांग किया कि मणिपुर की घटना की न्यायायिक आयोग का गठन कर जांच करायी जाए, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें। इस दौरान  भाकपा माले नेता कामरेड जयप्रकाश नारायण, सपा नेता हवलदार यादव, कांग्रेस के मुन्नू यादव, सीपीआई के जितेंद्र हरि पाण्डेय, सीपीएम के वेद प्रकाश उपाध्याय, जनवादी मंच के रविन्द्र राय आप के राजेश यादव, पतिराम यादव, हरिहर दूबे, इंद्रासन सिंह आदि ने सम्बोधित किया। मार्च में भाकपा माले जिला प्रभारी विनोद सिंह, सपा विधायक आलमबदी, आजाद नेता, माकपा के जिला मंत्री रामजन्म यादव, सुदर्शन राम, राम जीत, मंगल, हरि चरण सहित तमाम लोग शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ