क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जीयनपुर में निकला फ्लैग मार्च

जीयनपुर कस्बा भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपील
सगड़ी/आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च जीयनपुर कस्बा भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके मोहर्रम मनाने की अपील।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को 6 बजे से जीयनपुर कस्बा में क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला व जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान जीयनपुर कस्बा में आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया वही जीयनपुर कस्बा में समता नगर कुरैश नगर नौशहरा आर्य नगर सहित चुनूगपार व अजमतगढ़ मार्ग से होते हुए जीयनपुर कोतवाली पर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ वही क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है वहीं जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि जूलुस को लेकर पुलिस सतर्क है किसी भी प्रकार की अराजकता फ़ैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी भ्रमण के दौरान लोगों से शांति पूर्ण तरीके से मोहर्रम को सकुशल मनाने की अपील की गई वहीं पुलिस के फ्लैग मार्च को लेकर जीयनपुर कस्बा में भांति भांति की चर्चा परिचर्चा होती रही इस दौरान कस्बा के नेहाल मेंहदी सहित दर्जनों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ