31 अगस्त तक पूर्ण कर 31 जनवरी 2024 को सौंपने की थी तैयारी
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय योजना परियोजना राज्य / केंद्र सरकार के लिए एक बहुत ही प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण परियोजना हे अनुबंध के अनुसार निर्माण 31 अगस्त तक पूर्ण होना था और 31 जनवरी 2024 सौंपने की तैयारी थी। विश्वविद्यालय और राज्य सरकार ने अगस्त 2023 के अंत से नए भवनों में काम कार्य शुरू करने की योजना बनाई है इसी योजना के तहत विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के निर्देश पर कार्यकारी एजेंसी एम / एस आर्कन पावर इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कुछ इमारतों तथा कुछ इमारतों के कुछ हिस्सों को अगस्त 2023 के अंत तक पूरा करने तथा उसको सौंपने के पूरी कोशिश कर रहा है। परियोजना की वर्तमान स्थिति और तीव्र प्रगति को ध्यान में रखते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं थी और विभिन्न अवसरों के दौरान एम / एस आर्कन पावर इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय परियोजना प्रबंधक उमा कांत प्रसाद ने इसकी पुष्टि भी की थी। लेकिन दिनांक 24 जून से 4 जुलाई और फिर 14 जुलाई से 16 जुलाई की सुबह तक हुई बारिश लक्ष्य प्राप्ति में बड़ी बाधा उत्पन्न कर रही है। उमाकांत प्रसाद के अनुसार इस बारिश के कारण न केवल बारिश के दौरान बल्कि बारिश के बाद भी बारिश के प्रभाव के कारण सभी बाहरी गतिविधियों पूरी तरह से और आंतरिक गतिविधियाँ आंशिक रूप से विलंबित हुई है इसी कारण लक्ष्य प्राप्ति में विलंब हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ