ड्रोन से छतों की हुई निगरानी, ताजियादारो से की गई वार्ता
आजमगढ़। आगामी मोहर्रम त्यौहार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक व पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के चौक, तकिया, सब्जी मंडी आदि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक कलाकार ने बताया कि मुहर्रम त्यौहार को लेकर ताजियादारो से की गई वार्ता की गई कहां पर ताजा स्थापित होगा इसकी जानकारी ली गई कुछ जो अखाड़े हैं | कहां से निकलेंगे कैसे जाएंगे इसकी भी जानकारी ली गई | उन्हें निर्देशित किया गया कि जो निर्धारित हाइट व परंपरागत आयोजन के अलावा कोई अलग से परमिशन नहीं होगी। साथी कर्बला मैदान का निरीक्षण किया गया जहां ताजिया दफन होते हैं इसके साथ ही नगर पालिका सहित अन्य एजेंसी से भी बात की गई इनसे सहयोग जो होगा वह लिया जाएग। धूम से भी निगरानी की गई कि कई छात्रों पर कई पत्थर नहीं इकट्ठे किए गए हैं। ताकि उनको हटाया जा सके इसी के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील स्थितियों पर नजर बनाए रखें। मिश्रित आबादी सही संवेदनशील जगहों पर पीकेट की तैनाती के साथी खुद भी मौजूद है आगे भी इस तरह के रुटमार्च जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ