बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर में कल जिलाधिकारी लगाएंगे राहत चौपाल

जिला अधिकारी आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर में लगाएंगे राहत चौपाल
सगड़ी/ आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर जिला अधिकारी बुधवार को लगाएंगे राहत चौपाल बाढ़ नियंत्रण व राहत पर करेंगे जनता से विचार-विमर्श व संवाद।
जानकारी के अनुसार बाढ़ की विभीषिका से बचाव के लिए व जागरूकता फैलाने के लिए चक्की हाजीपुर से संसोधित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर स्वास्थ्य केंद्र में डीएम  विशाल भारद्वाज ने राहत चौपाल बुधवार की सुबह 10 बजे से लगाएंगे जिसके लिए सभी विभागों को सूचना पत्र व दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। राहत चौपाल में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज हरैया खंड विकास के हाजीपुर में महुला गढ़वल बांध पर स्थित बाढ़ से प्रभावित मुख्य गांव है जहां बाढ़ नियंत्रण और राहत आदि से संबंधित विषय पर जनता से सीधा संवाद व व्यापक विचार विमर्श करने के लिए उनके बीच रहेंगे और बाढ़ से बचाव और जागरूकता फैलाने के लिए उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता को पत्र लिखकर चौपाल की तैयारियों के लिए दिशा निर्देशित किया राहत चौपाल के लिए जनता व सभी विभागों के अधिकारियों को राहत चौपाल में मौजूद रहने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ