आजमगढ़ | जनपद हाफिजपुर चौराहा स्थित बैंक आफ इंडिया के पास सुपर विजन एकेडमी सेंटर का उद्घाटन सीओ सदर गौरव शर्मा विभाग प्रचारक सत्येंद्र ने फीता काटकर किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक अच्छे कोचिंग सेंटर का खुलना यहाँ के छात्रों के भविष्य उज्जवल होंगेl अब आजमगढ के छात्र भी बनारस इलाहाबाद लखनऊ दिल्ली , बैंगलोर कोटा जाने के बजाय आजमगढ़ में कम खर्च में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकते है । जिससे यहाँ के अभिभावकों को भी बच्चो के पढ़ाई में ज्यादा खर्च व परेशानी नही होगी ।
एकेडमी सेंटर के संचालक पंकज पाल, विक्रम मौर्य, मनोज यादव, बृजेश सर, सर्वेश गोस्वामी, संध्या वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आजमगढ़ शहर के आस- पास के बच्चों को अब ऊंची शिक्षा के लिए कोचिंग करने कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होने कहा कि अब सभी विषय की पढ़ाई एक ही छत के नीचे आसानी से होगी एवं सभी आधुनिक सुविधा इस एकेडमी सेंटर में उपलब्ध है। इस मौके पर एकेडमी संरक्षक श्रीकृष्ण पाल व विद्यार्थीगण सूरज यादव, पंकज यादव, राजकुमार चौहान, शैलेश चौहान, पवन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ