नहीं हो सकी खेलकूद मैदान की पैमाइश

मेहनगर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील मेंहनगर के गुरेहथा ग्राम पंचायत में खेल-कूद का मैदान, घूर गढ्ढा, खलिहान की जमीन सुरक्षित है, जिस पर शिकायत कर्ता अशोक सिंह निवासी गुरेहथा ने कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने की शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसे खाली कराने के लिए शिकायत कर्ता ने समाधान दिवस पर मेहनगर तहसील में शिकायत पत्र दिया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने एक राजस्व टीम गठित कर पैमाईश कर के खाली कराने का आदेश दिया , नायब तहसीलदार शैलेन्द्र चन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित करके पैमाईश की गयी।जिस पर शिकायत कर्ता सन्तुष्ट नहीं हुए, पुनः शिकायत कर्ता द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त को प्रार्थना पत्र दिया गया कि हल्का लेखपाल व नायब तहसीलदार के टीम में रहते पैमाईश स्वच्छ साफ पैमाईश नहीं हो सकती । ऐसी दशा में पुनः दूसरी टीम गठित कर पैमाईश करायी जाय, लेकिन अपर जिलाधिकारी द्वारा नयी टीम गठित करने का आदेश दिया गया। परन्तु आज उसी पुरानी कमेटी द्वारा पैमाईश की गयी, जिसे लेकर शिकायत कर्ता असंतुष्ट रहा। वहीं पर नायब तहसीलदार से पत्रकारों ने पूछा तो नायब तहसीलदार किसी भी बात से बचते हुए दिखाई दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ