ठेकमा/आजमगढ़ | रसूल एकर्म के नाती इमाम हुसैन अलीही सलम कर्बला में 72 साथियों के साथ शहीद हो गए थे उन्हीं के याद में जुलूस निकाला जाता है बताया जाता है कि हुसैन की कर्बला में लड़ाई हुई थी कर्बला में हुसैन की जीत हुई थी याजीत नामक व्यक्ति हार गया था इमाम हुसैन पर कर्बला में जुल्म हुआ उसी को एतजात किया जाता है बताया गया कि जुर्म के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए जालिम के खिलाफ एतजाज किया जाए मौलाना समसी राजा ने आवाम को संबोधित कर बताया जुलूस में भारी मात्रा में ठेकमा चौकी प्रभारी भगत सिंह के नेतृत्व में फोर्स थी कोई उपद्रवी तत्व जलूस में खलल न डालें पुलिस सतर्क रही केदलिपुर इमामबाड़ा से जुलूस मिर्जापुर कर्बला जाकर समाप्त हुआ
0 टिप्पणियाँ