आजमगढ़ | बुधवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति के पश्चात् क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 9 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होने मुख्य सेविकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने तैनाती जनपद में दिये गये कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें।
सीडीपीओ शहर केके सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 320 एवं जनपद स्तर पर 9 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति के पश्चात् नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें जनपद के परियोजना ठेकमा की शिवकुमारी, लीलावती देवी, पल्हना की मुन्नी देवी, दुर्गावती देवी एवं मेंहनगर की सुराती देवी, शशिकला राय, शकुन्तला देवी, चम्पा देवी व राधिक देवी शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी असरार अहमद, सीडीपीओ लालगंज रामनिवास सिंह, सीडीपीओ मुहम्मदपुर सुजीत कुमार, सीडीपीओ मेंहनगर निरूपमा वर्मा सहित मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ