आजमगढ़ | भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा नेशनल स्क्लोरशिप में हरिहरपुर घराना के युवा प्रतिनिधि कलाकार आदर्श कुमार को शास्त्रीय गायन में चयनित किया गया है इससे पहले भी आदर्श कुमार को भारत सरकार के द्वारा आयोजित प्रीतियोगित में गायन में गोल्ड मेडल प्राप्त हो चुका है | नेशनल स्क्लोरशिप में चयन होने से जनपद में एवं हरिहरपुर घराना में काफी खुशी का माहोल है। आदर्श कुमार ने सोशल मीडिया के द्वारा सभी जनपद वाशियो को धन्यवाद ज्ञापित किया |
0 टिप्पणियाँ