आरटीओ कार्यालय गेट पर ऑटो चालक संघ का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

15 साल का लिया जाता है टैक्स तो 15 साल की परमिट क्यों नही
आजमगढ़। ऑटो चालक समिति के पदाधिकारियों व चालकों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर आरटीओ प्रशासन को ज्ञापन दिया है। ऑटो संघ अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा आरटीओ प्रशासन द्वारा हम ऑटो चालक मालिकों से 15 साल का टैक्स लिया जाता है परमिट सिर्फ 10 साल का दिया जाता है इसलिए हम मांग करते हैं हमारी परमिट 15 साल तक के लिये दिया जाए। कहा की रिक्शा व ऑटो चालकों को ट्रैफिक प्रशासन द्वारा चालान के नाम पर परेशान किया जाता है उसको तत्काल बंद किया जाए। संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने किया ऑटो चालकों से आए दिन ऐ टी मॉडल गाड़ियों का 15 साल का परमिट आरटीओ द्वारा दिया जाए। मंत्री छोटेलाल व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ने कहा ऑटो स्टैंड पडाव अड्डा निर्धारित किया जाए। जिसे दूरदराज से आने वाले ऑटो चालकों को सवारी उतारने में बैठाने में कोई दिक्कत ना ऑटो चालकों व मालिकों ने कहा अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया। सभी जिलों में चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ