हरवंशपुर स्थित एसपी आवास से आगे विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया था मोबाइल ट्रांसफार्मर
आजमगढ़। भले ही मानसून पूरे देश में दस्तक दे चुका हूं लेकिन जनपद में पढ़ रही उमस भरी गर्मी से जहां लोगों का जीना बेहाल हुआ है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की कटौती से भी आम आदमी त्रस्त है इसी बीच हरबंशपुर क्षेत्र स्थित एसपी आवास के आगे आरटीओ ऑफिस से पहले विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए टाली पर मोबाइल ट्रांसफार्मर में धू धू कर आग लग गई जिससे इस पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से लोगों लोगो का इस गर्मी में दिक्कतें बढ़ गई। स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग को सूचित किया गया। लोगों को उम्मीद है कि शहर का वीआईपी इलाका जहां एसपी, डीएम, सीएमओ सहित कई आला अधिकारी रहते हैं जिसके चलते जल्द ही विभाग ट्रांसफर बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू कर देगा।
0 टिप्पणियाँ