
एक साथ चाय पिने निकले थे पॉच दोस्त
इंदौर-विजयनगर। नगर चैराहे पर हाल हीं में बीटेक के छा़ की चाकू मारकर की गई हत्या मामले में युवती समेत 3 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस पूछताछ में युवती ने चैंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सबक दूसरे को सिखाना था लेकिन हत्या गलती से मोनू की हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। जहां कार में सवार 5 दोस्त मोनू उर्फ प्रभास पवार, रचित, विशाल ठाकुर और टीटू चाय पीनेके लिए गए हुए थे। इस दौरान एक्टिवा सवार युवती तान्या ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कार सवार रचित पर चाकू से हमला किया। लेकिन रचित के बच जाने के कारण दूसरा वार उन्होंनें मोनू उर्फ प्रभास पर किया। इससे चाकू प्रभास के हार्ट के पास लग गया। उसे तत्काल भंडारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन घाव ज्यादा गहरा हो जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी तो उसने आनन-फानन में आरोपियों की धरपकड़ में लग गई। जिस स्थान पर हत्याकांड के घटना को अंजाम दिया गया उस जगह पर लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला गया, जिससें गाड़ी नम्बर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया। इसी दौरान पुलिस ने इस पूरे मामले में तान्या को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन उसने थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया।
1 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएं