दीप प्रज्वलन के साथ श्याम बिहारी लालचंद महाविद्यालय का हुआ भव्य शुभारंभ


 ----क्षेत्र के युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए खोला गया महाविद्यालय : आलोक कुमार यादव----
 -----स्वागत गीत के माध्यम से किया गया अतिथियों का स्वागत------
आजमगढ़। जनपद के आजमपुर चकिया में रविवार को श्याम बिहारी लालचंद महा विद्यालय का उद्घाटन सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव और विशिष्ट अतिथि शिबली कॉलेज के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष अबू सहमा के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसके बाद विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 
मान्यता प्राप्त विद्यालय में एक अगस्त से स्नातक कला संकाय (बीए) में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान और स्नातक विज्ञान संकाय (बीएससी) में भौतिक विज्ञान, रसायन, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित विषयो की शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय में विद्यार्थियों को वाहन सुविधा, कंप्यूटर की निःशुल्क शिक्षा, स्कॉलरशिप की सुविधा, विज्ञान संकाय के समस्त विषयो में लैब की सुविधा दी जायेगी। विद्यालय के संचालक आलोक कुमार यादव ने बताया की मैं 2010 से बगल में ही अलगू स्मारक इंटर कॉलेज चला रहा था। इस क्षेत्र में कोई भी डिग्री कॉलेज के न होने से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय से संबद्ध श्याम बिहारी लालचंद महाविद्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। ताकि यहां के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा देकर उनका उज्ज्वल भविष्य बनाया जा सके। कहा की जो भी शोषित या पिछड़े वर्ग के या गरीब और असहाय बच्चों को सुविधा जनक शिक्षा देने का प्रयास किया गया जायेगा। विद्यालय प्रबंधक अधिवक्ता दयाराम यादव ने आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में  अतिथियों के स्वागत में एक बालिका ने  अतिथि गीत गाकर  सहीम मुख्य अतिथियों का स्वागत बंधन अभिनंदन किया | इस अवसर पर सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुखराम यादव और क्षेत्र की जनता सहित विद्यालय के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ