ठेकमा/आजमगढ़ | ज्युली, बरदह , भीरा ,सराय मोहन, ठेकमा ,बउआ पार, गंभीरपुर मोहम्मदपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया शिवपाल यादव ने कहा कि भीड़ को देखते हुए जनता मूड बना ली है परिवर्तन चाहिए 2024 में भाजपा का पतन होना तय है वर्तमान सरकार से जनता उब चुकी है वर्तमान सरकार में किसानों गरीबों का शोषण हो रहा है किसानों की आय दूनि करने वाली सरकार केवल जुमला बाजी करती है कार्यकर्ताओं जनता की अपार भीड़ को देखते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जनता पूरी तरह से अपना मूड बना ली है | भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की संकेत दे रही है | शिवपाल यादव जिंदाबाद के नारे से पूरा क्षेत्र गुज रहा था वर्तमान सरकार जितनी भी वादे की सब खोखला साबित हुआ केवल जनता को लूटने का काम किया गुंडागर्दी चरम सीमा पर है | गरीब की आवाज को दबाया जा रहा है| मिडिल कास्ट को गरीब बनाया जा रहा है गरीब हो अति गरीब बनाने का सरकार काम कर रही है जिससे जनता ऊब चुकी है 2024 में सरकार को जनता उखाड़ फेंकी गई|
0 टिप्पणियाँ