आजमगढ़ : जिले के रेलवे स्टेशन स्थित एक कार्यकर्ता के घर रूके शिवपाल यादव से आन्दोलनरत किसानो का प्रतिनिधि मण्डल मिलकर मानसून सत्र में समस्याओ को उठाने की मांग की है। पिछले 9 माह से एयरपोर्ट विस्तारिकरण को लेकर किसानो की जमीन अधिग्रहण मामले में किसाना खिरिया बाग में आन्दोलन कर रहे है और मांग कर रहे है कि उनकी खेती की जमीन उनसे न छिनी जाय। इसी तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अगल-बगल व्यवसायिक गतिविधियो के लिए भी किसानो की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसी को लेकर किसानो का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मिलकर पत्रक सौंप मांग किया कि मानसून सत्र में किसानो की समस्याओ को सदन में उठाया जाय। इस दौरान पूर्वांचल किसान यूनियन से अधिवक्ता संदीप उपाध्याय, अवधेश यादव, शशिकांत उपाध्याय, सुजय उपाध्याय, नंदलाल यादव, बलराम यादव, विजय यादव, जटाशंकर उपाध्याय, प्रेम चंद भारती, प्रमोद, रविन्द्र यादव, संदीप यादव, महेंद्र राय मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ