हरिहरात्मक यज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा हजारों की संख्या मे जुटे श्रद्धालु

आजमगढ़। दुर्वासा धाम मे प्रारम्भ श्री हरिहरात्मक यज्ञ की भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकली । सिद्ध संत मौनीबाबा के महलिया कुटी से निकलकर दुर्वासा मंदिर तक आयी, इस दौरान मौनी बाबा एवं देवी-देवताओं के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।  हजारों की संख्या में भक्तजनों ने कलश यात्रा मे शामिल होकर पुण्य अर्जित किया।
यज्ञ के बारे मे जानकारी देते हुए  यज्ञ कर्ता स्वामी शुभम दास जी महाराज ने बताया कि पवित्र पुरुषोत्तम मास मे इस यज्ञ का आयोजन । जिससे आम लोगों के तन-मन के विभिन्न विकार दूर होते है साथ ही मानव कल्याण का भागी बनता है। प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए यह नौ दिवसीय मारूति महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जो नौवें दिन पवन पुत्र हनुमान जी के प्रतिमा अनावरण के साथ सम्पन्न हुआ। आगंतुकों के प्रति महाराज ने आभार जताया। महायज्ञ में मथुरा-वृन्दावन की रासलीला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर , अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं.सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, अयोध्या के महंत अंगद दास जी महाराज, ओमप्रकाश दुबे, रणधीर सिंह, मंहत संजय पांडेय,  मंगल दास जी महाराज, शम्भु दास, आरके त्रिपाठी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
दिनांक 04.06.2023    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ