ताड़ी पीने से युवक की हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

अम्बारी । दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का एक युवक हुब्बीगंज बाजार स्थित ताड़ी की दुकान पर  मंगलवार शाम को ताडी पिया , जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजन उसे आनन-फानन में शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार रवि चौहान पुत्र स्वर्गीय हरखू चौहान उम्र करीब 24 वर्ष निवासी राजापुर थाना दीदारगंज मंगलवार शाम को हुब्बीगंज बाजार स्थित ताड़ी की दुकान पर ताड़ी पिया ताड़ी पीते ही उसकी हालत नाजुक हो गयी सूचना पर परिवार के लोग रवि को शाहगंज स्थित एक निजी चिकिस्तक के यहाँ इलाज के लिए ले गये जहा उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर क्षेत्रीय लोग ताड़ी की दुकान पर इकट्ठा हो गए, ताड़ी विक्रेता दुकान बंद कर फरार हो गया, दुकान पर मौजूद क्षेत्रीय  लोगों ने बताया कि इस समय क्षेत्र में कहीं भी ताड़ी नहीं बिक रहा है सिर्फ यही पर ताड़ी बिक रहा है, जिसमें नशीली दवाओं का मिलावट किया जाता है। मृतक अभी अविवाहित था, जो अपने माँ बाप का का इकलौता बेटा था। मृतक के पास  दो बहनें हैं। बड़ी बहन नेहा की शादी हो गयी है तथा छोटी बहन खुश्बू अभी अविवाहित है। पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक मजदूरी करके परिवार  चलाता था।
माता उर्मिला देवी सहित परिजनों का बुरा हाल हो गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी  हमराही पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ