रक्षाबंधन पर प्रयास ने पकड़ी लावारिसों की सेवा की राह

आजमगढ़। जहां आपका दर्द है, वहीं हमारा फर्ज है। जो आपकी पीड़ा है,उसी ने हमारा दिल चीरा है। सेवा का संकल्प लिए प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों ने रक्षाबंधन पर सेवा की राह पकड़ी और पहुंच गए मंडलीय जिला चिकित्सालय के लावारिस वार्ड की राह। लावारिस वार्ड में भर्ती मरीजों को मिष्ठान, फल, पानी, बिस्किट आदि वितरित करके उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास किया। संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास इस वार्ड की निरंतर सेवा में लगा हुआ है, ताकि ऐसे लोगों को जिनके आगे पीछे कोई नहीं है हम उनकी कुछ देखरेख कर सकें तथा यह किसी चीज के अभाव में दम न तोड़ दें। इस कार्यक्रम में राणा बलवीर सिंह, राजीव कुमार शर्मा, शंभू दयाल सोनकर, रोहित गोयल आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ