हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ महापुराण कथा

आजमगढ़। नगर के सिधारी स्थित इच्छापूर्ति श्री गौरी शंकर मंदिर पर श्रावण मास में चल रहे शिव महापुराण कथा का बुधवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। पूर्णाहुति देकर कथा को विश्राम दिया गया। वहीं बद्रीनाथ धाम से पधारे कथावाचक ने शिवमहापुरणण कथा की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। इस बीच भक्तों द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं शाम के समय आयोजित भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोेगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रावण मास के प्रारंभ से ही चल रहे शिव महापुराण में कथा वाचन करते हुए बद्रीनाथ धाम से आए अजय भारद्वाज पेनोली ने शिव महिमा का वर्णन किया। कहा कि शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्तोत्र हैं। उन्होंने कहा कि महापुराण सुनने मात्र से ही वंश में वृद्धि होती है। महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। इस दौरान लगे हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हवन पूजन के साथ कथा के विश्राम के बाद दोपहर बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर कुसुम लता सिंह, अविनाश सिंह, प्रकृति, पन्नू, रोबिन, विश्वजीत, अमरजीत नायक, नीतू, राजू आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ