◆ टुल्लू पम्प का तार लगाते समय हुई घटना परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मधुबन/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत दुबारी कस्बा में बुधवार की सुबह एक अधेड़ की टुल्लू पम्प का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।मृतक आटा चक्की आदि चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। परिजन उसे उपचार के लिए मधुबन के एक निजी अस्पताल में लेकर आए।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुन परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से परिवार में रक्षाबंधन की खुशी मातम में बदल गई।
थाना क्षेत्र के दुबारी कस्बा निवासी बलदाऊ जायसवाल (56) पुत्र स्व. भृगुनाथ जायसवाल बुधवार की सुबह अपने चक्की वाले घर में टुल्लू पम्प के कटे तार को जोड़ने के बाद उसे प्लग में लगा रहे थे इसी बीच प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से तार समेत गिरकर अचेत हो गए। गिरे देख परिजनों को यह आभास नहीं हुआ कि उन्हें करंट पकड़ लिया है। परिजनों द्वारा उन्हें उठाए जाने के लिए जैसे ही हाथ बढ़ाया, तब उन्हें करंट पकड़ने का एहसास हुआ।आनन-फानन में परिजनों ने करंट से छुड़ाकर उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था। इनके कोई संतान नहीं था। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा रहा, वहीं मृतक की पत्नी सुमित्रा का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से परिजनों में रक्षाबंधन की खुशी मातम में बदल गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
0 टिप्पणियाँ