फूलपुर/आजमगढ़ । कैफ़ी आज़मी चिकन कारी सेंटर में बुधवार को शाम मिजवा सोसायटी के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इसमें। इसमें कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने विगत दिनो मथुरा में ओपन नेशनल चैंपियन शिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इस दौरान जूरो कराते में सात छात्रों को स्वर्ण पदक और चार छात्रों को रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी, नम्रता गोयल और क्लौडिया ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। शबाना ने कहा कि कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी विभिन्न स्तरों पर प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे मिजवा के साथ पूरे जिले का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने प्रशिक्षक कोच योधा सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शबाना आजमी ने सभी खिलाड़ियों से खेल से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। उधर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य फतेह मंजिल शबाना आजमी ने मुलाकात करने पहुंचे इस दौरान कैफ़ी आज़मी द्वारा किए गए साहसिक कार्यो की चर्चा की गई।शबाना आजमी ने एसपी अनुराग आर्य को उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखी कई संकलन को भेट किया। इस मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, सीताराम, मोहमद नोमान, गोपाल , अनिल मेहरा,एसपी पीआरओ ,अंशुमान जैसल कोतवाल गजानंद चौबे, अहमद शेख, एखलाख , संयोगिता, रामफेर, संतोष, अनिरुद्ध, सुनीता, मनोज, लल्लन आदि लोग थे।
0 टिप्पणियाँ