छात्राओं ने राखी बांध देश की रक्षा सुरक्षा का लिया वचन

जीयनपुर कोतवाली व सगड़ी तहसील पर पहुंचकर छात्राओं ने बांधी राखी
उप जिला अधिकारी, कोतवाल सहित सभी को बांधीं राखी
सगड़ी/आजमगढ़ | तहसील क्षेत्र के रक्षाबंधन त्यौहार की पूर्व सेंट जेवियर्स विद्यालय की छात्राओं ने उप जिला अधिकारी व कोतवाल सहित सभी को बांधी राखी,राखी बांधकर देश की रक्षा सुरक्षा का लिया वचन।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11:00 बजे सेंट जेवियर्स विद्यालय के दर्जनों की संख्या में छात्राओं ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुंच कर प्रशिक्षु आईपीएस अमरिंदर सिंह को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी वही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधकर देश की रक्षा व सुरक्षा का वचन लिया इस दौरान जीयनपुर थाने पर कार्यरत दरोगा मुंशी व सिपाही की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व अपने घरों से दूर रहकर सेवा में तत्पर पुलिस कर्मियों को बहन का प्यार देते हुए उनसे आशीर्वाद लिया वहीं सगड़ी तहसील पर पहुंचकर यूपी जिला अधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी वहीं मिठाई खिलाकर त्योहार के पहले छात्राओं ने क्षेत्र में अमन शांति का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद तहसीलदार विवेकानंद दुबे व नायब तहसीलदार माधवेंद्र सिंह सहित तहसील कर्मियों की कलाई पर रखी बांध कर छात्राओं ने बहन का प्यार दिया वहीं उप जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर देश की रक्षा सुरक्षा व शांति का आश्वासन दिया इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय की शिक्षिका हिमांगी और शिक्षक सुबोध सहित श्रेया राय अंशिका राय खुशी यादव वृद्धि राय अंशिता निषाद खुशी सिंह अंजलि प्रियांशु यादव सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ