आजमगढ़/ जिले के विभिन्न थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया
गया। अधिकतर स्थानों पर निस्तारण की प्रक्रिया आदेश-निर्देश तक सीमित
रही। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार ने थाना सिधारी
पर आयोजित _समाधान _दिवस फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके
गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

मार्टीनगंज : बरदह थाना परिसर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा
उप जिलाधिकारी की देखरेख में आयोजित समाधान दिवस पर 15 फरियादियों ने
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए, जिसमें 14 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित , जबकि एक प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित था। मौके पर
किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
ने कहा कि संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की
संयुक्त टीम बनाकर समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित कराया जाए, जिससे कि
यह पता चल सके समाधान दिवस में आए हुए प्रार्थना पत्रों की स्थिति क्या
है। उप जिलाधिकारी नंदिनी शाह ने बताया कि राजस्व मामलों के निस्तारण
हेतु प्रार्थना पत्र राजस्व कर्मियों को सौंपकर निर्देशित किया गया है कि
पुलिस का सहयोग लेकर प्रकरणों का निस्तारण करें । थानाध्यक्ष विनय कुमार
दुबे आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ