युवक का संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सगड़ी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव की दलित बस्ती में खाली घर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का फांसी से लटका मिला शव जांच में जुटी पुलिस युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर शराब के नशे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर दी जान गांव में मचा कोहराम दोपहर में पुलिस के पहुंचने पर शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल। जानकारी के अनुसार शनिवार को हरैया गांव की दलित बस्ती में शिवनारायन पुत्र रामधारी उम्र 40 वर्ष नशे का आदी था जो विगत एक दिन पूर्व घर में स्थित सिलेंडर बेचकर शराब पीने के बाद अपने घर में बांस की पटनी से साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगा ली वहीं शनिवार की सुबह 8:00 बजे ग्रामीणों ने देखा पूरा घर खाली था घर पर कोई नहीं था उसके पिता रामधारी अपनी पुत्री के घर मोहम्मदाबाद गए हुए थे वहीं पत्नी दो-तीन दिनों से एक बच्चे को लेकर घर से फरार थी जिसको लेकर युवक परेशान था वहीं लटकी हुई फांसी देखकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत लग रही थी दोपहर में पिता के पहुंचने पर ग्राम प्रधान अतुल राय ने रौनापार पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंचे इसी रामगोपाल त्यागी ने शव को निचे उतार कर कब्जे में लेकर पिता रामधारी की प्रार्थना पत्र पर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक शिवनारायन की पूर्व में एक शादी हुई जिससे तीन बच्चे थे पत्नी बच्चों के लेकर फरार हो चुकी थी इसके बाद दूसरी शादी संजू से हुई जिसके पास शिवम एक पुत्र है जिसको लेकर दो-तीन दिन पूर्व पत्नी जा चुकी थी वहीं पिता रामधारी पुत्री के पास रहता था मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो गांव में पेंटिंग का कार्य कर आजीविका चलता था वही शराब पीने का आदी था दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई गांव में कोहराम मच गया वहीं लोग घटना को लेकर आपस में भांति-भांति की चर्चा करते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ