निजामाबाद/आजमगढ़ | निजामाबाद थाना क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामवेलास यादव की बिहार के आरा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ट्रक चालक थे और उस समय वहां से सामान उतारकर लौट रहे थे। राम वेलास यादव इसी थाना क्षेत्र के सेंटरवा बाजार के पास स्थित जगदीशपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां रहकर उनका ट्रक चलाते थे। गुरुवार की सुबह ट्रक पर सामान लेकर बिहार गए थे। वहां से ट्रक खाली करके वापस आ रहे थे कि रात लगभग एक बजे बिहार के आरा में ट्रेलर से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में आसपास के लोगों ने आरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी पहुंचने वाले ही थे कि तब तक दम तोड़ दिए। तब तक स्वजन भी वाराणसी पहुंच गए और वहां से शव लेकर निजामाबाद थाना पर पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए। थाने पर बताया गया कि जिस जगह पर घटना हुई है वहीं पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी। उसके बाद स्वजन शव को लेकर आरा (बिहार) चले गए। रामवेलास के तीन बेटियां व दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बाकी सभी बच्चे छोटे हैं। घर के एकमात्रकमाने वाले राम वेलास यादव के निधन से स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।बच्चे कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि यह हो क्या गया। सभी बच्चे शाम को अपनेपापा से बात किए थे, तो उन्होंने सुबह तक घर आने की बात कही थी।
0 टिप्पणियाँ