कच्चा मकान गिरने से मलवे मे दबकर खाद्यान्न समेत अन्य सामान नष्ट

रानीकी सराय/आजमगढ़।थाना क्षेत्र के हुसामपुर मे मंगलवार को सुबह कच्चा मकान गिरने से मलवे मे दबकर खाद्यान्न समेत अन्य सामान नष्ट हो गया।तकरीबन दो लाख की क्षति हुई।
 हुसामपुर गाव मे श्रीराम यादव का काफी हिस्सा मकान कच्चा है।इसमे खाद्यान्न के साथ पशुओं के लिए व्यवस्था कर रखी थी।मंगलवार को सुबह अचानक हल्की बारिश के दौरान एक हिस्सा ढह गया जब तक लोग जान पाते पूरा मकान का मलवा ढह गया।मलवे मे दब कर खाद्यान्न. पशुओ के चारे अन्य घरेलू सामग्री नष्ट हो गई।नागरिकों ने मलवे मे दवे सामानो को निकाला।परिजनों के अनुसार दो लाख की क्षति हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ