रास्ते जलमग्न व पानी रुकने पर मच्छरों का प्रकोप जारी नहीं हुआ छिड़काव।
आजमगढ़ | सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में 4 दिनों से हो रही कमी के बाद एक बार फिर जल स्तर में वृद्धि होने लगी है। जिससे घाघरा नदी एक बार फिर धीरे-धीरे उफान पर हो रही है। इसी तरह नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो जल्द ही नदी खतरा बिंदु पारकर भारी तबाही मचानी शुरू कर देगी जल स्तर बढ़ने के साथ ही सिंचाई विभाग में तटबंध की सुरक्षा बढ़ा दी है जगह जगह तटबंध में हुए रन का स्कोर बोरियों में मिट्टी भरकर पाटा जा रहा है। तटबंध में हो रहे जगह-जगह शाही होल को निगरानी करके उनकी मरम्मत की जा रही है। क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कोई खतरा उत्पन्न ना हो। तटबंध में कहीं से रिसाव ना होने पाए। बढ़ते हुए जलस्तर से नदी किनारे गांव पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। नदी किनारे के गांव चक्की हाजीपुर,लाल का पूरा,श्रीलोचन का पूरा,देवरा खास राजा का झगड़ावा का पूरा,बगहवा का पुरा, फुलबदन का पूरा, झंडे का पूरा , सहबदिया, उरदीहा, आदि गांवों के बाढ़ के पानी से घिरने की आशंका बढ़ गयी है
देवाराखास राजा से हाजीपुर, हाजीपुर से बांका, हाजीपुर से बुढ़नपट्टी, खरैलिया से सोनौरा, बेलहिया से माधो का पुरा, संपर्क मार्गो पर पानी होने से
अभी आवागमन बाधित है। बारिश होने से रास्तों पर जगह-जगह कीचड़ फैल होने से लोग फिसल कर गिर रहे हैं आगमन बाधित हो रहा है।लोगों के आवागमन के लिए सरकारी नाव लगाई गई है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह जल जमाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रामक बीमारियां भी फल रही हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया है।
जलस्तर -
घाघरा बदरहुवा पर 2 सेमी तो डिघिया पर 2 सेमी बढ़ाव पर है।
024घंटे में 2 सेन्टीमीटर बढ़ाव पर जल स्तर है।
बदरहुवा नाले पर सोमवार को शाम चार बजे 70.88 मीटर था। जो मंगलवार को 2 सेमी बढ़कर 70.90 मीटर हो गया।
न्यूनतम जलस्तर 70.26,खतरा बिंदु, 71.68
अधिकतम, 73.52 मीटर है ।
वहीं डिघिया नाले पर शाम चार बजे 70.06 मीटर था। जो 2 सेमी बढ़कर 70.08 मीटर हो गया।
डिघिया नाले पर न्यूनतम जलस्तर 68.90, खतरा बिंदु 70.40 अधिकतम 72.59 मीटर है।
0 टिप्पणियाँ