जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग संग की समीक्षा बैठक
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को विद्युत संयोजन के लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक परिवारों को विद्युत कनेक्शन तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत वसूली हेतु जारी की गई आरसी के सापेक्ष शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत वसूली कर राजस्व वृद्धि करने के लिए डोर टू डोर फोन कर अवगत कराया जाए, ताकि उपभोक्ता को पहले से जानकारी प्राप्त हो जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से संबंधित कोई बड़ी समस्या, ट्रांसमिशन की समस्या, ट्रांसफार्मर की समस्या या कोई बड़ा विद्युत फाल्ट हो तो क्षेत्रीय लोगों को अवगत करा दिया जाए, ताकि वे जागरूक हो जाए तथा किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न करें। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों, नव निर्मित भवनों, लालगंज में बाट माप विभाग की प्रयोगशाला के भवन में, उजियारी इंटर कॉलेज, होटल आवासीय विद्यालय तथा जहानागंज के मित्तूपुर में निर्मित हो रहे पेयजल योजना में अविलम्ब विद्युत संयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर तारों की शिकायत के निस्तारण के लिए अलग-अलग क्षेत्र के नोडल अधिकारी भी बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मंडी में व्यापारियों के यहां तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के आवासों पर भी विद्युत मीटर लगाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, मुख्य अभियंता विद्युत, समस्त खण्डों के अधिशासी अभियंता तथा डीईएसटीओ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ