ठेकमा/आजमगढ़ | ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेता प्रमोदराय फीता काटकर मेले का शुभारंभ की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के संबंध सबको जागरूक किया| आंगनबाड़ी द्वारानवजात शिशु को पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारियां दी गई कृषि संबंधित किसानों को अपनी आयु बढ़ाने के संबंध में जानकारियां दी गई श्रमिकों के पुत्री के विवाह के लिए 65000 सामूहिक विवाह में मदद श्रमिक पंजीकरण श्रमिकों को₹1000 पेंशन योजना के संबंध में जानकारियां दी गंभीर बीमारियों के संबंध में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारियां दी |
दुर्घटना मृत्यु पर₹500000 का योगदान बेरोजगारों के लिए बिल्डिंग का कार्य लोहार का कार्य कुआं खोदना रोलर चलाना मार्बल एवं स्टोन वर्क टाइल्स लगाने का कार्य इलेक्ट्रिक वर्क मिक्सर चलाने का आदी कार्यों के संबंध में जानकारियां दी मौके पर उपस्थित ठेकमा वीडियो आलोक कुमार सिंह, श्रम विभाग शशिकांत पांडे, एडियो पंचायत जयप्रकाश सिंह, ए, डी, ओ, आई ,एस, बी, देवेंद्र सिंह, सहकारिता विभाग सौरव, कृषि विभाग राहुल सिंह, ठेमका मंडल अध्यक्ष संतोष चौबे अंजना सिंह विजय शंकर तिवारी सफाई कर्मी अध्यक्ष रमेश राम, प्रधान रामचेत चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ