रिपोर्टर- करन राय
आजमगढ़ | सरायमीर थाना क्षेत्र के अनतऀगत ग्राम सभा पेड़रा गंगापुर मे खाखी बाबा के कुटी पर ग्राम वासियों के तरफ से तीन वर्षीय मनमास के पावन पर्व पर रामायण व भंडारे का अयोजन किया गया | यह अयोजन ग्राम वासियो के सहयोग से लगभग 40 वषोऀ से लगातार चलता आ रहा है और ग्राम वासियो व भक्ततो मे भक्तती के प्रति उत्साह बनी रहती है और कल इस पावन अवसर पर मिर्जापुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव और B.D.O. राजन राय उपस्थित थे| ब्लाक प्रमुख बलवंत यादव ने सभी ग्राम वासियो वासियो से बताये की P.W.D. रोड़ से खाखी बाबा के कुटी तक लगभग 400 मीटर इंटर लकिग व मंदिर का सम्पूर्ण सुंदरी करण का कार्य आपने माध्यम से करने को कहे व उनकी बाते सुन कर भक्तो व ग्राम वासियो मे खुशियों की लहर उमड़ पड़ी |
0 टिप्पणियाँ