ठेकमा/आजमगढ़ | स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ठेकमा बाजार में जौनपुर आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर डॉक्टर कल्ला के दुकान के सामने गंदा पानी इकट्ठा हो गया है जिससे कई दुकानों वालों का कहना है कि गंदे पानी की वजह से ग्राहक हम लोग की दुकान पर नहीं आ रहे हैं | गंदे पानी में मच्छरों का इतना प्रकोप हो गया है कि हम सब भयभीत है पानी की निकासी का व्यवस्था नहीं की गई तो मलेरिया से हम लोगों के बच्चे ग्रसित हो सकते हैं | इसकी सूचना विभागीय कर्मचारियों को कई बार दिया गया लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया कुछ दुकानदारों का कहना है कि गंदा पानी इकट्ठा होने से जिसमें कई बार देखने को मिला कि पानी के अंदर काई जमा हुआ है| कुछ बच्चे बुड्ढे हम लोगों के दुकान पर आते हैं तो काई में फिसल कर गिर जाते हैं इससे बाजार वासियों क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है सरकार का आदेश है कि नाली खरंजा की व्यवस्था जहां पर नहीं है उसको तुरंत करवाया जाए लेकिन विभागीय कर्मचारियों के कान में झूठ तक नहीं रहते जिससे भोली भाली जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है |
0 टिप्पणियाँ